श्रीमान संपादक महोदय जी
महोदय जी,
गीतांजली डेन्टल एंव रिसर्च इंस्टिट्युट के 2020 बैच के छात्र व छात्राओं की फ्रेशर पार्टी का आयोजन 07/मई/2022 को स्वर्गीय नर्मदा देवी अग्रवाल आॅड़ीटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन की थीम को क्षितिज 2020 नाम दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथी ड़ाॅ मंजिन्दर कौर (एड़िशनल ड़ीन एंव विभागाध्यक्ष - फिश्यिोलाॅजी ) एंव ड़ाॅ मनु शर्मा (प्रोफेसर साइकेट्रिस्ट) एंव गीतांजली ड़ेन्टल एण्ड़ रिसर्च इंस्ट्टियुट के प्राचार्य ड़ाॅ निखिल वर्मा मौजुद रहे।
इस आयोजन का संचालन ड़ाॅ मिनल वर्मा (विभागाध्यक्ष-ओरल पेथोलाॅजी एण्ड़ माइक्रोबायोलाॅजी) ने किया।
इस अवसर पर रैंप वाॅक, ड़ांस काॅम्पिटिशन व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मिस्टर फ्रेशर रविकांत शाह और मिस फ्रेशर अंशिका शर्मा रही।