गीतांजली कॉलेज एंड स्कूल ऑफ़ नर्सिंग में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता पर नेशनल वेबिनार

Read All Events

गीतांजली कॉलेज एंड स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के द्वारा सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस सप्ताह ओबस्त्रेटिक एवं गायनेकोलोजी नर्सिंग डिपार्टमेंट के द्वारा मनाया गया। दिनांक 29.01.2024 को सर्वाइकल कैंसर विषय पर नेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें 270 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । वेबिनार के अंतर्गत लक्षण, निदान, उपचार एवं रोकथाम की जानकारी दी गयी । इस वेबिनार के दौरान प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया के अनुसार सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस वेबिनार 95% तक उपयोगी रहा। दिनांक 27.01.2024 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धोल की पाटी (गिर्वा) उदयपुर में डॉ. विजया अजमेरा, डीन एवं विभाग के सदस्यों के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखा कर किया गया जिसमे सीनियर नर्सिंग विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । तत्पश्चात ग्रामीण महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, निदान, टीकाकरण (एच.पी.वी. वैक्सीन) एवं रोकथाम के बारे में चर्चा कर जानकारी दी गयी। स्कूल में नाटक के द्वारा विद्यार्थियों को बीमारी के रोकथाम के उपाय, मुख्य रूप से टीकाकरण के बारे में जागरूक किया गया । कार्यक्रम के समापन में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं छात्रों को प्रोत्साहन के लिए पुरुस्कार वितरण किया गया।